नई दिल्ली,इस बछड़े के जन्म पर यहां के लोगों ने जश्न मनाया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ में गोवंश बचाने को लेकर एक अनोखी पहल सामने आई है, यहां के एक गांव में बछड़ा पैदा होने का जश्न धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. जश्न भी ऐसा-वैसा नहीं बल्कि कार्ड छपवाकर मेहमानों को न्योता दिया जा रहा है. इसके साथ ही तकरीबन 25 हजार लोगों के भोजन का इंतजाम भी किया जा रहा है. साथ ही जहां महिलाओं ने बछड़े के लिए सोहर गाए. वहीं, नौटंकी के प्रोग्राम में ढोल-ताशे पर लोगों ने नाच भी किया.
बता दें कि चंदईपुर के रहने वाले विनोद सिंह को गायों से बेहद प्रेम है और इन्होंने दो गाय भी पाली है, जिसमें से एक ने बीती 16 जनवरी को एक बछड़े को जन्म दिया. बछड़े की ख़ुशी में विनोद सिंह और उसका पूरा परिवार झूम उठा. पूरे परिवार ने सहमति से एक बड़े कार्यक्रम का प्लान किया और देखते-देखते ये कार्यक्रम इतना बड़ा हो गया कि इसकी चर्चा अमेठी में हर जगह होने लगी.
इस कार्यक्रम में दर्जनों गांव के लगभग दस हजार लोग जुटे और कई दिनों से महिलाएं सोहर गीत से इस कार्यक्रम को परम्परागत बनाने में जुट गई. खुशी के इस पल को यादगार बनाने के लिए नौटंकी भी बुलाई गई और ढोल-ताशों पर महिलाओ ने डांस भी किया. कार्यक्रम को लेकर पूरे अमेठी में होर्डिंग्स लगाए गए, जिसे देखकर लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. वहीं गोवंस के निकासन समारोह के पोरोहित रामापति शास्त्री ने बताया कि गोवंश के निकासन संस्कार का कार्यक्रम किया गया है. इससे पहले महाराजा दिलीप सिंह ने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया था.