मुंबई, तेजी से सूखती जा रही नदियों को बचाने के लिए शुरु किए गए अभियान के साथ ऋषि कपूर भी जुड़ गए हैं। इस अभियान के प्रति जन जागृति के तहत ऋषि कपूर ने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी किया। इस संदेश में ऋषि कपूर ने खुद के इस अभियान के साथ जुड़ने की घोषणा करने के साथ साथ आम जनता से अपील करते हुए संदेश दिया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जुड़ने की जरूरत है, ताकि तेजी से सूखती जा रही नदियों को बचाया जा सके।
इस मुहिम में ऋषि कपूर के अलावा बालीवुड से जूही चावला और साउथ की फिल्मों की स्टार तमन्ना भाटिया के अलावा कई और क्षेत्रों की हस्तियां जुड़ रही हैं। हाल ही में महिला विश्वकप की उपविेजेता रही भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान मैथाली राज, ओलंपिक में बैडमिंटन की पदक विजेता पीवी संधू और कुणाल नैय्यर भी इस मुहिम से जुड़ चुके हैं।
इस मुहिम की कामयाबी के लिए नदियों को आपस में जोड़ने की एक बड़ी योजना बनाई जा रही है, ताकि सूखती नदियों तक पानी पंहुचाने की व्यवस्था हो सके। इस मुहिम में सामाजिक संगठन ईशा फाउंडेशन सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि इस मुहिम के साथ आने वाले वक्त में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, शबाना आजमी, तब्बू, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, टेनिस स्टार लिएंडर पेस, हाकी खिलाड़ी सरदार सिंह, मुक्केबाज सुशील कुमार और फोगट बहनों को जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्दी ही इस संगठन की ओर से दिल्ली में एक जन रैली का भी आयोजन किया जाना है, जिसमें इससे जुडी हस्तियों को शामिल होने के लिए निमंत्रित किया जाएगा।