Breaking News

इस बल्लेबाज ने 175 गेंदों में ठोके 320 रन, लगे इतने चौके-छक्के

नई दिल्ली,  पाकिस्तान के एक क्रिकेटर ने ऐसा कारनामा कर दिया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, 26 वर्षीय बिलाल इरशाद अहमद ने 50 ओवर के मैच में तीहरा शतक लगाकर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा। हालांकि उनका यह रिकॉर्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट रिकॉर्ड में शामिल नहीं हुआ। उन्होंने यह तीहरा शतक पीसीबी फजल मोहम्मद इंटर क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के दौरान लगाया।

बिलाल ने 175 गेंदों में 9 छक्के और 42 चौके की मदद से नाबाद 320 रनों की पारी खेली। 411 रन से जीती टीम बिलाल ने शहीद अलम बक्स क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए अल रहमान सीसी के खिलाफ अपने साथी खिलाड़ी जाकिर हुसैन के साथ 364 रनों की साझेदारी कर डाली। इन दोनों के बीच यह साझेदारी दूसरे विकेट लिए हुई। शहीद अलम बक्स क्रिकेट क्लब ने बिलाल की इस पारी के दम पर 50 ओवर में 556 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और इस मैच को 411 रनों से जीत लिया।

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ 6 क्रिकेटर ही 200 डबल सेंचुरी लगा सके हैं। 13 नवंबर 2014 को कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 173 गेंदों में 264 रन की पारी खेलकर इतिहास रचा था। यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर बनाया था। वहीं इसके बाद सचिन तेंदुलकर(200), मार्टिल गप्टिल (237 नाबाद), वीरेंद्र सहवाग (219) और क्रिस गेल (215) का नाम शामिल है।