जयपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक दल ने सवाईमाधोपुर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रधान खजांची को गुरुवार को 15 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सवाईमाधोपुर के उपाधीक्षक भैरूलाल ने बताया कि आरोपी प्रधान खजांची राजेश प्रजापति ने परिवादी मोरध्वज मीना से मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के तहत परचूनी की दुकान के लिये एक लाख रूपये का कर्ज स्वीकृत करने व समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली पचास हजार रूपये की सब्सिडी मर्ज करने की एवज में 15 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि सत्यापन के बाद गुरुवार को अरोपी को परिवादी से 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।