इस महिने में इन राशि वालों पर बरसेगा धन, नहीं होगी पैसों की कमी
February 3, 2019
नई दिल्ली, साल 2019 के फरवरी का महीना शुरू हो चुका है. पैसों के मामले में इस महीने किसकी किस्मत चमकेगी और किसको करना होगा तंगी का सामना? जानिए, फरवरी महीने में राशि अनुसार आपकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी.
मेष– फरवरी महीने की शुरुआत में मेष राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति थोड़ी गड़बड़ा सकती है. धन को लेकर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए महीने की शुरुआत में किसी भी कार्य में पैसे लगाने से बचें. लेकिन समय के साथ-साथ स्थितियां सामान्य होने लगेंगी. महीने के बीच में किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी. जरूरत पड़ने पर ही धन का खर्च करें और पैसों की लेन-देन से बचें. महीने के आखिर में प्रॉपर्टी में लगाए पैसों से लाभ हो सकता है.
वृषभ- आर्थिक स्थिति के लिहाज से वृषभ राशि के लोगों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा. मेहनत से किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी. कारोबार के नए अवसर प्राप्त होंगे. कारोबार से संबंधित बाहर की यात्रा के योग बन रहे हैं. आर्थिक स्थितियों को सुधारने के लिए किए गए प्रयासों में सफल होंगे. पैसों की लेन-देन में सावधानी बरतें.
मिथुन- इस महीने आर्थिक लाभ लिए किए गए प्रयास सफल हो सकते हैं. भाग्य इस महीने पूरा साथ देगा. किसी नए कार्य को शुरू करने के लिए यह महीना शुभ साबित हो सकता है. किसी भी कार्य को पूरी ईमानदारी से करें.शेयर बाजार में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो यह महीना शुभ साबित हो सकता है.
कर्क- इस राशि के लोगों को फरवरी की शुरुआत में थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है, क्योंकि इस महीने के पहले तीन हफ्तों में पैसों का नुकसान हो सकता है. कारोबार से संबंधित कोई भी फैसला सोच विचार कर ही लें, अन्यथा नुकसान हो सकता है. लोन और पैसों से संबंधित समस्याएं दूर हो जाएंगी. विदेशी कॉन्ट्रैक्ट से लाभ होने की संभावना है.
सिंह- फरवरी महीने की शुरुआत में सिंह राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी. खासकर महीने के पहले 9 दिन काफी शुभ होंगे. अगर कहीं पैसे फंसे हुए हैं तो इस महीने मिलने की पूरी संभावना है. कारोबार में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. इस महीने की 10 से 23 तरीख तक पैसों का अधिक खर्च हो सकता है. हालांकि, 24 से 28 फरवरी तक आर्थिक स्थिति सामान्य हो जाएगी.
कन्या- फरवरी महीने में कन्या राशि के लोगों का भाग्य पूरा साथ देगा. इस महीने में 3 से 9 और 17 से 23 कन्या राशि के लोगों के लिए सबसे शुभ समय होगा. इस दौरान किए गए कार्यों में सफल होने की अधिक संभावना है. हालांकि, 10 से 16 और 24 से 28 तारीख के बीच धन हानि हो सकती है. इसलिए इस दौरान कारोबार और पैसों को लेकर सावधानी बरतें. गलत निर्णयों की वजह से कारोबार में नुकसान हो सकता है. अपने पैसों को प्लान कर के ही खर्च करें.
तुला- फरवरी महीने की शुरुआत में धन को लेकर स्थितियां थोड़ी तनावपूर्ण हो सकती हैं. आर्थिक लाभ के लिए किए गए प्रयासों में मुश्किलें आ सकती हैं. कार्यों को समय के अनुसार करने की ही कोशिश करें. हालांकि, महीने के बीच में आर्थिक स्थिति मजबूत होने की संभावना है. सगे संबंधियों के सहयोग से लाभ होने की संभावना है.
वृश्चिक– इस माह कारोबार में लाभ होने के साथ-साथ पैसों का अधिक खर्च भी हो सकता है. यात्रा को लेकर पैसों का अधिक खर्च हो सकता है. महीने के तीसरे हफ्ते में आर्थिक स्थितियां बेहतर होने की संभावना है. हालांकि खर्च भी अधिक होगा. इस महीने आर्थिक लेन-देन से बचने की कोशिश करेंगे तो बेहतर होगा. परिस्थितियों को देखते हुए ही किसी भी कार्य को शुरू करें.
धनु– महीने के पहले हफ्ते में आर्थिक स्थिति मजबूत रहेंगी. धन प्राप्ति के कई नए अवसर सामने आएंगे. किसी कार्य में अगर पैसे इन्वेस्ट किए हुए हैं तो लाभ होने की संभावना है. वहीं महीने के दूसरे और तीसरे हफ्ते में इस राशि के लोगों को अधिक धन लाभ होने की संभावना है. नौकरी में भी उन्नति होगी. हालांकि, महीने का आखिरी हफ्ता पैसों को लेकर थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा, लेकिन कोई नुकसान नहीं होगा.
मकर- आर्थिक स्थिति के लिहाज से फरवरी महीने की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी. इस महीने भाग्य पूरा साथ देगा. कारोबार में सफलता मिलेगी. धन प्राप्ति के कई अवसर मिलेंगे. भवन और वाहन के कारोबार में अच्छा लाभ होगा. इस महीने नए कार्यों को शुरू कर सकते हैं. अपने कारोबार में किसी को दखल न देने दें, अन्यथा नुकसान हो सकता है. अपने कार्यों को बेहतर दिशा देने के लिए ये महीना शुभ है. अपने कारोबार में पैसे लगाने से अधिक लाभ हो सकता है.
कुंभ- कुंभ राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति इस महीने काफी मजबूत रहेगी. धन कमाने के कई रास्ते खुल जाएंगे. लेकिन सावधानी से खर्च करें. अधिक खर्च करने से पैसों की तंगी हो सकती है. लोन से संबंधित सभी समस्याएं इस महीने दूर हो जाएंगी. कारोबार से संबंधित पैसों की लेन-देन करने में सावधानी बरतें. जल्दबाजी में कोई काम न करें.
मीन- कारोबार में भी लाभ में कमी आएगी. गलत निर्णयों के कारण कारोबार में भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. कोर्ट से जुड़े मामलों में पैसों का अधिक खर्च हो सकता है. शेयर बाजार से धन लाभ हो सकता है. समय को ध्यान में रखकर ही कोई निवेश करें.