इस योजना के तहत देश की 48.5 लाख महिलाओं को मिले 1,600 करोड़ रुपये, जानें क्‍या है यह स्‍कीम

नयी दिल्ली , गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पोषण आहार के लिए पांच हजार रुपये प्रदान करने वाली प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अब तक 48.5 लाख महिलाओं के खाते में 1604.66 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये जा चुके हैं।

इस योजना में मातृत्व लाभ के तहत पहले जीवित बच्चे के लिए पांच हजार रुपये की राशि तीन किश्तों में दी जाती है जो सीधे बैंक खाते में हस्तातंरित की जाती है। अब तक 48.5 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है और उनके खातों में 1604.66 करोड़ रुपये हस्तातंरित किये जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना याेजना कॉमन एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर सिस्टम का डिजाइन करने वाले सेंटर फाॅर डिजिटल फाइनेंशियल इनक्लुशन ;सीडीएफआईद्ध के अनुसार 31 दिसंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना की घोषणा की थी और एक जनवरी 2017 से यह योजना शुरू की गयी थी।

Related Articles

Back to top button