Breaking News

इस वर्ष परेड देखने आएं मन की बात के प्रतिभागी सहित 34 श्रेणियों के दस हजार विशेष अतिथि

नयी दिल्ली, देश के 76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड देखने के लिए मन की बात के प्रतिभागी सहित 34 श्रेणियों में लगभग 10,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया था। जिनमें प्रमुख सरकारी योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गांवों के सरपंच भी शामिल थे।

कर्तव्य पथ पर आमंत्रित विशेष अतिथियों का विवरण इस प्रकार है:

श्रेणी—————————-अतिथियों की संख्या

सरपंच………………………………………….500

शीर्ष प्रदर्शन करने वाले गाँव के सरपंच….200

आपदा राहत कार्यकर्ता……………………..300

जीवंत गाँवों के अतिथि…………………….300

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जल योद्धा…400

प्राथमिक कृषि ऋण (पीएसी) समितियाँ…..200

पानी समिति………………………………….400

सामुदायिक संसाधन व्यक्ति (कृषि सखी,

उद्योग सखी आदि)…………………………400

एसएचजी सदस्य…………………………….200

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के अंतर्गत

प्रशिक्षण प्राप्त डीजीटी के प्रशिक्षु………….200

पीएम यशस्वी योजना……………………….400

वन एवं वन्यजीव संरक्षण स्वयंसेवक

/कार्यकर्ता……………………………………..200

हथकरघा कारीगर……………………………200

हस्तशिल्प कारीगर………………………….200

विभिन्न योजनाओं के विशेष उपलब्धि

प्राप्त करने वाले और आदिवासी

लाभार्थी योजनाएँ……………………………500

आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक

स्वास्थ्य कार्यकर्ता)…………………………500

मन की बात के प्रतिभागी…………………….400

माई भारत स्वयंसेवक…………………….400

पैरालंपिक दल और अंतर्राष्ट्रीय

खेल आयोजनों के विजेता………………..200

कृषि अवसंरचना निधि योजना, किसान

उत्पादक संगठन, पद्म पुरस्कार विजेता

किसान, पीएमकिसीन, पीएमएफबीवाई,

पीएमकेएसवाई……………………………….800

पीएम सूर्य गृह योजना……………………400

नवीकरणीय ऊर्जा कर्मचारी……………….200

पीएम कुसुम योजना के लाभार्थी………..200

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता………………………400

सड़क निर्माण कर्मचारी…………………..300

सर्वश्रेष्ठ स्टार्ट-अप……………………….100

सर्वश्रेष्ठ पेटेंट धारक……………………100

पीएम-विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी…..200

पीएम मत्स्य संपदा योजना लाभार्थी….200

राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लाभार्थी……200

पूर्वोत्तर राज्यों से आए अतिथि………..200

युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम/

एनसीसी के विदेशी कैडेट………………250

राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता

के फाइनलिस्ट…………………………..600

वीर गाथा 4.0 के विजेता…………….100

सभी आमंत्रित विशेष अतिथियों ने कर्तव्य पथ पर परेड का आनंद लिया।