नई दिल्ली,अमेरिका के वरमोंट कस्बे के लोगों ने एक बकरी को महापौर चुना है. लिंकन नाम के इस बकरे ने बीते मंगलवार को हुए चुनाव में अपने जैसे 16 प्रत्याशियों को हराया है. 2500 लोगों की आबादी वाले कस्बे को उम्मीद है कि तीन साल की बकरी उनके लिए काम करेगी. बीते मंगलवार संपन्न हुए चुनाव में लिंकन नाम की बकरी ने 16 अन्य जानवरों को हरा कर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में कुत्ते और बिल्लियां भी मैदान में थे.
कस्बे के एक निवासी गंटर ने खबर पढ़ी कि मिशिगन के ओमेना गांव ने बिल्ली को ‘शीर्ष’ अधिकारी बना दिया है, तो उन्हें एक खेल का मैदान बनाने के लिए धन जुटाने के लिए ऐसा ही चुनाव आयोजित कराने का विचार आया. एक स्कूल टीचर की बकरी लिंकन कस्बे के एनुअल फेस्ट के दौरान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी. गंटर ने कहा कि गर्मियों में हर शुक्रवार मेमोरियल डे परेड, एप्पल फेस्ट और अन्य कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं. बकरी को एक साल के लिए चुना गया है.
गंटर को खेल के मैदान के लिए प्रति उम्मीदवार पांच डॉलर मिला जो कुल मिलाकर 100 डॉलर के करीब हुआ. हालांकि इससे गंटर को कोई झटका नहीं लगा. उनका कहना है कि जानवरों का इलक्शेन कराना बच्चों को स्थानीय सरकार में शामिल करने का एक अच्छा तरीका था.’ कुल 53 वोट पड़े. गंटर ने स्वीकार किया, ‘ कि यह पहली बार था, हमें उम्मीद है कि यह अगले साल बेहतर होगा.’