अजमेर, राजस्थान में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीन अजमेर शहर के मदार उपखंड कार्यालय को बुधवार से केवल महिला कर्मचारी ही संचालित करेगी।
निगम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मदार विद्युत उपखंड में पूरी तरह से महिलाओं की नियुक्ति की घोषणा की थी। अजमेर की संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान बुधवार को इस हाईटेक कार्यालय को महिलाओं को समर्पित करेंगी।
अब कार्यालय महिलाओं के अधिकार में होगा। यहां अभियंताओं सहित मंत्रालयिक कर्मचारी भी महिलाएं होंगी जिनकी संख्या पंद्रह से ज्यादा रखी गई है।