नई दिल्ली, मेक्सिको सिटी में शक्तिशाली भूकंप का झटका आया। इससे दो करोड़ लोगों की आबादी वाला शहर थर्रा गया। ये भूकंप 1985 में आए भूकंप की बरसी के दिन ही ये भूकंप आया है। भूकंप में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र पूएब्ला प्रांत के मध्य में था।
इस भूकंप में के चलते कम से कम 27 इमारतें ढह गई हैं। कई लोग इमारतों के नीचे दबे हुए हो सकते हैं। मोरेलोस प्रांत के गवर्नर ने 42 लोगों की मौत की पुष्टि की है। यह भूकंप 1985 के विनाशकारी भूकंप की 32 वीं बरसी पर आया है।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.1 थी जबकि मेक्सिको के सीस्मोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.8 बताई गई। स्थान ने बताया कि भूकंप का केंद्र पड़ोसी प्यूब्ला प्रांत में चियाउतला डि तापिया से सात किलोमीटर पश्चिम में था।