ईरान-इराक में भीषण भूकंप में,  413 लोगों की मौत, और बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

अंकारा बगदाद ,  ईरान और इराक में कल देर रात आए भीषण भूकंप में 413 हो गयी और कम से कम 6600 लोग घायल हो गये।

ईरान के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक एक दशक के दौरान आए सबसे भयंकर भूकंप में 407 लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 6600 लोग घायल हो गये। इराक में भी इस प्राकृतिक आपदा में छह लोगों की मौत हो गयी।

राहत और बचाव दल इमारतों और पहाड़ी इलाकों में मलबों में फंसे लोगों की तलाश में लगे हुए हैं। आज भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक ईरान में राहत और बचाव दलों के सुदूर इलाकों में पहुंचने के बाद मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

Related Articles

Back to top button