ईवीएम की चली तो बीजेपी, जनता की चली तो आप जीतेंगी-मंत्री गोपाल राय


गोपाल राय ने वोटिंग के बाद ट्वीट किया- ”क्योंकि आप का कॉम्पिटीशन ईवीएम+बीजेपी+कांग्रेस से है। इसीलिए हर एक वोट कीमती है। मैंने वोट डाल दिया है, आपको भी करना चाहिए।” एमसीडी के लिए रविवार को 54% वोटिंग हुई। दिल्ली के तीन नगर निगमों के 270 वार्डों के नतीजे 26 अप्रैल को आएंगे। एक्जिट पोल में बीजेपी को 200+ सीटें मिलने की उम्मीद हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आप के कई नेता ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत करते आए हैं। केजरीवाल ने रविवार को कहा, ”दिल्ली के कई इलाकों से मशीनों में खराबी की शिकायतें मिल रही हैं। पर्ची होने के बाद भी लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया।