ईवीएम के साथ छेड़छाड़ को लेकर, आम आदमी पार्टी ने, चुनाव आयोग से क्या मांग की ?
May 12, 2017
नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कथित गड़बड़ी के खिलाफ चुनाव आयोग के मुख्यालय पर आज प्रदर्शन किया और फिर दावा किया कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ संभव है।
पार्टी के दिल्ली संयोजक और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय की अगुवाई में किये गये इस प्रदर्शन में कई विधायक और पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल थे । पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है। पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सुबह 11 बजे के आस.पास अशोका रोड स्थित चुनाव आयोग के मुख्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने तख्तियां और बैनर हाथाें में लिये हुए थे।
गोपाल राय ने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग को सौंपे ज्ञापन में तीन मांगे रखी है। उन्होंने कहाएष् चुनाव आयोग यदि यह कहता है कि ईवीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती तो हमारी मांग है कि हमें मशीन दी जाये और हम यह करके दिखायेंगे ।ष् ईवीएम को लेकर उठाये जा रहे सवालों के जवाब की मांग करते हुए श्री राय ने कहाएष् उच्चतम न्यायालय के 2013 में वीवीपैट लगाये जाने के आदेश का पालन किया जाना चाहिये । हमारी यह भी मांग है कि 25 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर मतदान मशीन और वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची के आंकड़े रखे जाये । पार्टी ने गुजरात विधानसभा के आगामी चुनाव समेत भविष्य में होने वाले सभी चुनावों में वीवीपैट लगी मशीनों का ही इस्तेमाल करने की मांग की है।
दिल्ली विधानसभा के नौ मई को बुलाये गये विशेष सत्र में ग्रेटर कैलाश से पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक मशीन के जरिये डैमो करके यह दावा किया था कि ईवीएम में महज 90 सैकेंड में छेड़छाड़ की जा सकती है।
श्री भारद्वाज ने आज फिर संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है और उन्होंने एक समिति बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 08 नवम्बर को नोटबंदी के बाद जनता में नाराजगी थी इसके बावजूद ज्यादातर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी;भाजपाद्ध कैसे जीत गयी। पूर्व मंत्री ने कहाएष् चुनाव आयाोग एक समित का गठन करें और हमें अवसर दें । हम साबित करके दिखा देंगे कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई है। पिछले कुछ चुनावों के दौरान उन्होंने ईवीएम में धांधली का आरोप भी लगाया।
आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को कल ईवीएम से जुड़े मुद्दों पर बातचीत के लिये आमंत्रित किया है। पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल ईवीएम में कथित छेड़छाड़ को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी ;बसपाद्ध की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद ईवीएम में गड़बड़ी का मसला उठाया था। इसके बाद अन्य विपक्षी दलों ने भी आवाज बुलंद की थी। इस मुद्दे पर विपक्षी दल आयोग और राष्ट्रपति से भी मुलाकात कर चुके है। श्री केजरीवाल ने तो हाल ही में संपन्न दिल्ली के तीनों निगमों के चुनाव ईवीएम की बजाये मतपत्रों से कराने की मांग की थी । निगमों के चुनाव में भी आप पार्टी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।