Breaking News

ईवीएम को लेकर यूपी में हंगामा, इस जिलों के एसडीएम घोरावल हटाए गए

सोनभद्र, उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले की चारों विधान सभा सीटों के लिए हुए मतदान के लिए मतगणना स्थल के बाहर मंगलवार को उप जिलाधिकारी के वाहन में से मिली बैलेट पर्चियों और उसके बाद सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गये हंगामे के मामले को निर्वाचन आयोग के बड़े अधिकारियों ने गम्भीरता से लेते हुए रिर्टनिंग आफिसर/ उप जिलाधिकारी घोरावल को वहां से हटा दिया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी टी के शिबू ने बुधवार को बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेश के तहत विधानसभा 400 घोरावल के रिर्टनिंग आफीसर रमेश कुमार को हटा दिया गया है। उनके स्थान श्याम प्रताप को नियुक्त किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा घटना को और गम्भीरता से तब लिया गया जब सपा सुप्रीमो अखिलश यादव ने इसे प्रशासन की मिली भगत और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में कार्य करने का आरोप लगा दिया।