लुधियाना, हाल ही में संपन्न हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में परिणाम आने के बाद देश की विभिन्न सियासी पार्टियों के प्रतिनिधियों द्वारा ईवीएम की विश्वासनीयता पर उठे सवालों के मुददे पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रधान व राज्यसभा सदस्य राजबब्बर ने कहा कि अगर किसी ने संदेह पूर्ण आवाज उठाई है तो चुनाव आयोग की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह उस समस्या का समाधान करें।
अभिनेता से नेता बने राजबब्बर ने यह भी कहा कि चुनाव भले ही मतपत्रों से हो या फिर ईवीएम मशीनों से लेकिन उस पर संदेह उठने पर निवारण होना जरूरी है।राजबब्बर लुधियाना के एक हाई स्कूल चैन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सिल्वर जुबली समारोह में शिरकत करने आएं थे। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की निराशाजनक हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी की हार एक विशेष वजह से नहीं बल्कि कई कारणों से होती है।
बतौर मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल होने लुधियाना आएं राज बब्बर ने समारोह के दौरान पंजाबी गबरूओं के भंगड़े और मुटियारों के गिददे व बोलियों की प्रशंसा करते हुए अपने गुजरे जमाने के प्राचीन खेल गुल्ली डंडा विद्यार्थियों के संग बचपन की यादों को जहन में ताजा किया। इस दौरान उन्होंने मक्की की रोटी और साग का मजा चखते हुए कहा, नही रिसा पंजाब दिया।वहीं राज बब्बर के फिल्मी सफर को भी याद किया गया व उनके कुछ चुङ्क्षनद गीत गाये गए। इस मौके पर राज बब्बर ने स्कूल की तारीफ की तथा बच्चों के साथ सेल्फी करवाते हुए उन्हें आटोग्राफ भी दिये। मुखय मेेहमान ने शिक्षा में उत्तीर्ण रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर विधायक संजय तलवाड भी खास तौर से उपस्थित रहे।