ईशा और सनी देओल ने धर्मेंद्र के निधन की खबरों को खारिज किया

नयी दिल्ली, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल एवं अभिनेता पुत्र सनी देओल ने अपने पिता के निधन को लेकर चल रहीं बातों को सिरे से खारिज कर दिया है।

ईशा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में स्पष्ट किया कि उनके पिता (धर्मेंद्र) की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से परिवार की निजता का सम्मान करने का आग्रह किया।

उन्होंने लिखा, “ऐसा लगता है कि मीडिया बहुत ज़्यादा सक्रिय है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहे हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को निजता दें। पापा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।”

धर्मेंद्र के पुत्र एवं अभिनेता सनी देओल की टीम के एक बयान के अनुसार, उनके पिता (धर्मेंद्र) की हालत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। आगे की जानकारियां उपलब्ध होने पर साझा कर दी जायेंगी। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि अपने प्रिय कलाकार की सेहत को अफ़वाहें न फैलाएं।

सनी देओल ने लोगों से अनुरोध है कि उनके पिता के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और परिवार के निजता के अधिकार का सम्मान करें।

धर्मेंद्र की पत्नी और मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट में ऐसी ही जानकारी दी और कहा कि उनके परिवार की निजता का सम्मान किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button