नई दिल्ली, लोकसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई. अहमद आज संसद में उस समय अस्वस्थ हो गये जब वह दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में भाग लेने गये थे जिसे राष्ट्रपति ने संबोधित किया। सूत्रों ने कहा कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के अध्यक्ष 78 वर्षीय अहमद ने बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की।
सूत्रों के अनुसार संसद कर्मियों ने उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देने का प्रयास किया लेकिन जब उनकी परेशानी जारी रही तो उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। केरल की मलप्पुरम लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले अहमद पिछली संप्रग सरकार में विदेश राज्य मंत्री रह चुके हैं।