भोपाल , उच्च शिक्षित बेरोजगार दिव्यांग लक्ष्मी यादव ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को खत लिखकर इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी की है। दोनों पैरों से चलने में असमर्थ लक्ष्मी ने एलएलएम और एम.फिल. तक पढ़ाई की है। काबिल होने के बावजूद लक्ष्मी को कहीं नौकरी नहीं मिल रही है। बेरोजगारी से परेशान होकर लक्ष्मी ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को खत लिखा है।
सूत्रों के अनुसार दिव्यांग लक्ष्मी यादव ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी खत लिखा है।
लक्ष्मी ने खत मे लिखा हाै कि मेरे पास बड़ी डिग्रियां हैं। मैंने एम.फिल. और एलएलएम किया है। इसके बावजूद मैं बेरोजगार और घर वालों पर बोझ हूं। मेरे जीवन और डिग्रियों का कोई मूल्य नहीं है, इसलिए मैं मरना चाहती हूं। लक्ष्मी ने यह भी लिखा है कि दिव्यांगों को मिलने वाले तीन प्रतिशत आरक्षण और प्रदेश सरकार की कई योजनाओं के बावजूद मुझे नौकरी नहीं मिल रही है। लगातार कोशिशें करके मैं हार चुकी हूं।