Breaking News

उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत 10 अगस्त को महोबा से होगी

महोब, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को रियायती दर पर गैस सिलेंडर प्रदान करने के लिए भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के महोबा से होगी।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से उज्जवला योजना के दूसरे चरण का शुभारंम्भ वर्चुअल के माध्यम से करेंगे। इस मौके पर यहां आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने पुलिस लाइन ग्राउंड में पेट्रोलियम एवम गैस मंत्रालय द्वारा आयोजित इस आयोजन में उज्जवला योजना के यहां पात्र लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर वितरण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। श्री योगी और और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी उस दिन योजना के सभी लाभार्थियों को सिलेंडर प्रदान करेंगे। योजना की शुरुआत करने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में उपस्थित महिला लाभार्थियों से संवाद करके उनसे विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा इसके बाद यहां जैव ईंधन ,बायो फ्यूलद्ध से संबंधित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। देश की तीनों प्रमुख तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि धुंआमुक्त भारत की परिकल्पना को लेकर देश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को रियायती दरों पर रसोई गैस उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत 01 मई 2016 को की थी। इस योजना के तहत वर्ष 2019 तक पांच करोड़ निर्बल वर्ग के परिवारों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। चित्रकूट धाम मंडल आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम के सिलसिले में शनिवार को महोबा पहुंच स्थल का निरीक्षण और व्यवस्थाओ का जायजा लिया है।