उतार-चढ़ाव के बीच शुरुआती कारोबार में सपाट रहे शेयर बाजार

मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को सुबह के कारोबार में उतार-चढ़ाव देखा गया।
बीएसई का सेंसेक्स 138.11 अंक की बढ़त से साथ 80,295.99 अंक पर खुलने के बाद पहले आधे घंटे में ऊपर 80,317 अंक और नीचे 80,004.60 अंक तक गया। खबर लिखे जाते समय यह 45.95 अंक टूटकर 80,111.93 अंक पर रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 36.90 अंक मजबूत होकर 24,616.50 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह भी 12.40 अंक नीचे 24,567.20 अंक पर कारोबार कर रहा था। आईटी, ऑटो और वित्त क्षेत्र की कंपनियों पर दबाव रहा जबकि धातु और फार्मा कंपनियों के शेयरों में लिवाली का जोर रहा।
सेंसेक्स में इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई और भारती एयटेल के शेयर टूट गये। वहीं, आईटीसी, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर गिरावट में थे।