उतार-चढ़ाव से होता हुआ स्थिर बंद हुआ रुपया

मुंबई, रुपया बीते सप्ताह उतार-चढ़ाव से होता हुआ अंत में शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर 88.0925 रुपये प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर बंद हुआ।
भारतीय मुद्रा एक सप्ताह पहले 88.09 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। गत 05 सितंबर को समाप्त सप्ताह में यह 88.15 रुपये प्रति डॉलर के ऐतिहासिक स्तर तक कमजोर हुई थी। वहीं, कारोबार का इसका निचला स्तर 88.38 रुपये प्रति डॉलर रहा जो शुक्रवार को दर्ज किया गया था।
विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी से रुपया दबाव में है और अपने ऐतिहासिक निचले स्तर के आसपास ही बना हुआ है। एफआईआई ने बीते सप्ताह 9,431 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की।





