उत्तरप्रदेश के 34 शहरों में बनेंगे 11 हजार 286 सस्ते मकान

homeनयी दिल्ली , केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी के अंतर्गत उत्तरप्रदेश में 384 करोड़ रुपए की लागत से 34 शहरों में 11 हजार 286 सस्ते मकान बनाने की परियोजना को मंजूरी दी गयी है।
केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी मंत्रालय ने आज यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सस्ते आवास बनाने के प्रस्ताव भेजने वाला 29 वां राज्य बन गया है। यह योजना पिछले साल जून में शुरू की गयी थी। राज्य में सस्ते अावासों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार 160 करोड़ रुपए देगी।
राज्य के बनवार में 925, इल्तीफतगंज में 910, माहोली में 602, रानीपुर में 574, पाली में 549, सूर्यवान में 506, चुघुली में 501, सिकंदरा में 447, कठेरा में 415, कोरा जहांनाबाद में 413, महारोनी में 411, रानीपुर मनिहारन में 367, चुर्क घुरमा में 357, सरसावान में 343 और बहुअा में 316 सस्ते मकान बनाए जाएगें। अन्य मकान दूसरे शहरों में बनेंगे। इनके अलावा मगहर मे 489, घुगुहुली में 299 और शोहरतगंज में 73 मकानों का नवीनीकरण किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button