नैनीताल, चुनावी महापर्व के बीच उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल की दो सीटों पर विधिवत मतगणना का कार्य शुरू हो गया है। यहां से आज केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट मैदान में हैं।
कुमाऊं मंडल की नैनीताल ऊधम सिंह नगर और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीटों पर 29 विधानसभायें हैं और यहां एक साथ मतगणना का कार्य शुरू हुआ है।
नैनीताल जिले की 06 विधानसभाओं के लिये हल्द्वानी के एमबीपीजी कालेज और ऊधम सिंह नगर की 09 विधानसभाओं के लिये रूद्रपुर में जबकि अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ की 14 सीटों विधानसभाओं के लिये अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर में मतगणना का कार्य चल रहा है।
सभी विधानसभाओं के लिये लगभग 14 टेबल लगायी गयी हैं। पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जा रही है। रूद्रपुर में आज सुबह पांच बजे जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह और प्रेक्षक सुरेन्द्र सिंह एवं राजेश प्रजापति की उपस्थिति में मतगणना कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन किया गया और इसके बाद उन्हें विधानसभावार टेबल आवंटित की गयीं।
इसी प्रकार हल्द्वानी, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में रेंडमाइजेशन किया गया। सभी जगह पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है।