Breaking News

उत्तराखंड के फंसे मजदूरों के लिये विशेष ट्रेनें चलायेगी रेलवे

नयी दिल्ली रेल मंत्री पीयूष गोयल ने देश के विभिन्न भागों में फंसे उत्तराखंड के मजदूरों को उनके गृहनगर तक पहुंचाने के लिए हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी और काठगोदाम के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की मंजूरी दे दी है।

मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके कहा कि उत्तराखण्ड के प्रवासी निवासी जो देश के दूरस्थ स्थानों पर पूर्णबंदी की वजह से राहत कैंपों में फंसे हुए हैं उनको ट्रेन के माध्यम से उत्तराखण्ड वापस लाने के लिए आज रेलमंत्री पीयूष गोयल से बातचीत हुई।

डॉ. पोखरियाल ने बताया कि गढ़वाल के लिए हरिद्वार और देहरादून तथा कुमाऊँ के लिए हल्द्वानी और काठगोदाम के लिए ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मेडिकल जांच के बाद तय समय के लिए क्वारंटीन पर रखा जाएगा उसके बाद उनको घर जाने की इजाजत होगी।

डॉ. पोखरियाल ने विशेष ट्रेनें चलाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री श्री गोयल का आभार व्यक्त किया।