देहरादून, सिक्किम के डोकलाम में भारतीय सेना तथा चीनी सैनिकों के बीच जारी तनातनी के दौरान ही चीनी सैनिकों ने उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ की कोशिश की है।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीनी सैनिक गत 25 जुलाई को उत्तराखंड के चमोली जिले के बड़ाहोती में सुबह करीब नौ बजे भारतीय सीमा में लगभग एक किलोमीटर तक अंदर घुस आए थे। इस दौरान भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी के जवानों ने जब उनका विरोध किया तो वे वापस लौट गए।
इस बारे में यूनीवार्ता ने जब चमोली की पुलिस अधीक्षक एसपी तृप्ति भट्ट से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया जबकि चमोली के जिला अधिकारी आशीष जोशी ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
रतलब है कि बाड़ाहोती सीमा पर भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच कोई विवाद नहीं है। इसके बावजूद भारतीय सीमा घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील मानी जाती है। जून 2000 में केंद्र सरकार द्वारा किए गए एकपक्षीय फैसले के तहत इस सेक्टर में आईटीबीपी जवानों को हथियार लेकर आने की अनुमति नहीं है और वे सादे कपड़ों में रहते हैं। गत जून में इस क्षेत्र में दो चीनी हेलीकॉप्टर भी देखे गए थे जो करीब पांच मिनट बाद वापस.