Breaking News

उत्तराखंड के बड़ाहोती में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की की कोशिश

देहरादून, सिक्किम के डोकलाम में भारतीय सेना तथा चीनी सैनिकों के बीच जारी तनातनी के दौरान ही चीनी सैनिकों ने उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ की कोशिश की है।

यूपी में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए, बना व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ

त्योहार लाखों गरीबों की आजीविका के स्रोत भी हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीनी सैनिक गत 25 जुलाई को उत्तराखंड के चमोली जिले के बड़ाहोती में सुबह करीब नौ बजे भारतीय सीमा में लगभग एक किलोमीटर तक अंदर घुस आए थे। इस दौरान भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी के जवानों ने जब उनका विरोध किया तो वे वापस लौट गए।

केंद्र ने कहा- सभी निजी टीवी, रेडियो चैनल मिशन इंद्रधनुष का प्रचार करें

यूपी मे 27 एआरटीओ के हुये तबादले, देखें पूरी सूची

 इस बारे में यूनीवार्ता ने जब चमोली की पुलिस अधीक्षक एसपी तृप्ति भट्ट से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया जबकि चमोली के जिला अधिकारी आशीष जोशी ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

योगी सरकार ने, 3 आईपीएस और 44 एडिशनल एसपी बदले

भारतीय राजनीति मे परिवारवाद क्यों ? कैसे ? और कितने हैं राजनैतिक परिवार?

 रतलब है कि बाड़ाहोती सीमा पर भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच कोई विवाद नहीं है। इसके बावजूद भारतीय सीमा घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील मानी जाती है। जून 2000 में केंद्र सरकार द्वारा किए गए एकपक्षीय फैसले के तहत इस सेक्टर में आईटीबीपी जवानों को हथियार लेकर आने की अनुमति नहीं है और वे सादे कपड़ों में रहते हैं। गत जून में इस क्षेत्र में दो चीनी हेलीकॉप्टर भी देखे गए थे जो करीब पांच मिनट बाद वापस.

अमित शाह का ”मिशन यादव”, बीजेपी कार्यकर्ता सोनू यादव के घर भोजन कर हुआ शुरू