देहरादून, उत्तराखंड में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत भाजपा के 40 स्टार प्रचारक जनसभाओं का आयोजन करेंगे। भाजपा द्वारा चुनाव आयोग को सौंपी गयी सूची के अनुसार, प्रधानमंत्री और शाह के अलावा, केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली, रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर, कपड़ामंत्री मंत्री स्मृति ईरानी, केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह तथा मथुरा से लोकसभा सांसद हेमा मालिनी भी पार्टी के लिये स्टार प्रचारक की भूमिका निभाएंगे। इनके अतिरिक्त, प्रदेश के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों भुवन चंद्र खंडूड़ी, भगत सिंह कोशियारी, रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा तथा चौबटटाखाल से विधानसभा चुनाव लड़ रहे सतपाल महाराज को भी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में सम्मिलित किया गया है।