देहरादून, उत्तराखंड में पहाड़ियों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और निचले इलाकों में हल्की बारिश के साथ-साथ ठंडी हवा चलने के कारण पूरे उत्तराखंड में शीतलहरी चल रही है। राज्य के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि केदानाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर एक फुट बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि देहरादून जिले में चकराता और मसूरी के निकट धनोल्टी में भी बर्फबारी हुई है। उन्होंने बताया कि तड़के बर्फबारी और बारिश तथा राज्य में ठंडी हवा चलने के कारण ठंड बढ़ गई। सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में कल भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा।
उन्होंने बताया कि देहरादून में सुबह में बूंदाबांदी हुई जिसके कारण अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी। साथ ही आसमान में बादल छाये रहे। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह से मौसम साफ होने के बाद न्यूनतम तापमान में भी कमी आएगी।