देहरादून, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को होमगार्ड के वर्दी धुलाई भत्ता में 50 रुपये एवं पौष्टिक आहार भत्ते में 150 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की घोषणा की।
यहां होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित परेड का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि होमगार्ड्स कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ राज्य की कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग देने के अलावा आपदा, वनाग्नि, धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि पिछले वर्ष 1000 से अधिक होमगार्ड्स की भर्ती की घोषणा के अनुपालन में 761 होमगार्ड्स की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है जबकि बाकी की प्रक्रिया भी चल रही है ।