उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के संचालन से पहले मुख्यमंत्री योगी करेंगे निरीक्षण

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क एरिया के इंडिया एक्सपो सेंटर मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक पांच दिवसीय उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस व्यापार मेले की तैयारियों के निरीक्षण के लिए 19 सितंबर शुक्रवार दोपहर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे।
सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी कल गाजियाबाद स्थित पंडित दीन दयाल ऑडिटोरियम नेहरू नगर में होने वाले कार्यक्रम विकसित भारत, विकसित यूपी में शिरकत और संबोधन करने के बाद गाजियाबाद से सीधे सड़क मार्ग से ग्रेटर नोएडा एक्सपो सेंटर का भ्रमण कर जायजा लेंगे। इसके बाद वह इंडिया एक्सपो सेंटर सभागार में ही अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक।
व्यापार मेले की तैयारियों को लेकर पहले ही गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी और इंडिया एक्सपो सेंटर मार्ट के अधिकारीगण एवं गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा समीक्षा बैठक की गई है।
इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी ट्रेड शो 2025 के भव्य आयोजन में 2500 से अधिक होंगे प्रदर्शक यानी छोटे बड़े व्यापारी, पांच दिनों तक आएंगे लाखों दर्शक यूपी अंतरराष्ट्रीय व्यापार 2025 मेले का कंट्री पार्टनर बनेगा रूस देश। इसमें कई देशों के राजनयिक भी शामिल होंगे। वहीं ट्रैफिक, सुरक्षा, सफाई और लाइटिंग को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। मेले के अंदर बाहर की निगरानी के लिए खास 45 सीसीटीवी कैमरों से की जा जाएगी, जिसका एक कंट्रोल रूम भी होगा। मेले में आने वाले आगंतुकों के लिए 8000 वाहनों की पार्किंग बनाई गई है।
ग्रीनरी, सड़क चौड़ीकरण मरम्मत, साफ सफाई रंगाई पुताई का कार्य दिन रात चल रहा डार्क स्पॉट पर लाइटिंग और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी व्यवस्था की जा रही है।
पांच दिनों तक चलने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो की तैयारी को लेकर पुलिस कमिश्नर जिला अधिकारी और प्राधिकरण के सीईओ ने श्री योगी के आने से पहले खाका को अंतिम रुप दे दिया है।