नयी दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को चार दिन के दौरे पर उत्तर प्रदेश जायेंगे। वह अपने पैतृक गांव परौंख भी जायेंगे जहां उनके साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे।
राष्ट्रपति का चार दिन का उत्तर प्रदेश दौरा श्री मोदी की शुक्रवार को राज्य की यात्रा के साथ ही हो रहा है।
प्रधानमंत्री सुबह लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे। दोपहर में वह कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे, जहां वह श्री कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे।
बाद में वह डॉ. बी. आर. अंबेडकर भवन और मिलन केंद्र का दौरा करेंगे। यह केंद्र श्री कोविंद का पैतृक घर है, जिसे सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया था और एक सामुदायिक केंद्र (मिलन केंद्र) में परिवर्तित कर दिया गया था।