उत्तर प्रदेश को “तबाह करने पर तुले हैं मुख्यमंत्री योगी : अखिलेश यादव

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को “तबाह करने पर तुले हैं।”
उन्होंने कहा कि गोमती नदी सहित अन्य नदियों की दुर्दशा के लिए मुख्यमंत्री स्वयं जिम्मेदार हैं। समाजवादी सरकार के दौरान गोमती रिवर फ्रंट का विकास हुआ था, लेकिन भाजपा सरकार ने उस परियोजना को उपेक्षित कर दिया। अब चुनावी बेला में सरकार नदी सफाई का “ढोंग” कर रही है।
मंगलवार को प्रदेश मुख्यालय में विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा समाज में नफरत और विघटन फैलाने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों से प्रशासन की मिलीभगत है, जिससे कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है। भाजपा सरकार में जातीय उत्पीड़न और भेदभाव अपने चरम पर है।
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार फर्जी एनकाउंटरों के जरिए कानून व्यवस्था सुधारने का दिखावा कर रही है, जबकि सुधार अच्छे अधिकारियों की निष्पक्ष तैनाती से होता है। उन्होंने कहा, “यह सरकार जातीय आधार पर अपने लोगों की पोस्टिंग करती है, जिससे न्याय की उम्मीद खत्म हो गई है।”
उन्होंने कहा कि महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के हालात सबसे खराब हैं। सपा सरकार की 1090 वीमेन पावर लाइन सेवा, जिसकी सराहना सुप्रीम कोर्ट ने की थी, भाजपा सरकार ने बंद कर दी।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा शासन में गरीबों को इलाज नहीं मिल पा रहा है, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और दवाओं की भारी कमी है। “समाजवादी सरकार में इलाज और दवाएं मुफ्त थीं, हमारी सरकार आने पर गरीबों को फिर से मुफ्त इलाज और दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर दी जाएगी” ।