उत्तर प्रदेश : दलित हत्याकांड में चार और आरोपियों की गिरफ्तारी

रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में पिछले दिनों हुई मॉब लिंचिंग की घटना में हुई दलित की हत्या से सम्बंधित मामले में चार और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है जिसमे दलित समाज के भी आरोपी शामिल है। इस मामले में अब तक 9 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह द्वारा मंगलवार की देर रात में जारी बयान में बताया गया है कि हरिओम हत्याकांड में कल मंगलवार देर रात चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है इस तरह अब तक कुल 9 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है।

उन्होंने बताया की शिवप्रसाद अग्रहरि, लल्ली पासी, आशीष पासी, और सुरेश गुप्ता की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने घटना के उपलब्ध वीडियो और अन्य स्रोत्रों से करीब 15 लोगों को चिन्हित किया है।

पुलिस ने घटना के बारे में सूचित करते हुए घटना पर दुःख प्रकट किया और कहा कि इस दुःखद घटना के पीछे सवर्ण दलित सभी शामिल है इसलिए इसमे जातिगत भ्रम न फैलाया जाए।

Related Articles

Back to top button