लखनऊ, उत्तर प्रदेश में १०000 किसान जल स्कूल खोले जाने हैं। इसके तहत 2 लाख 70 हजार किसानों को पानी के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह बात कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर कुमार ने फूड एण्ड एग्रीकल्चर आर्गेनाइजेशन (एफएओ) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में कहीं।
उन्होंने कहा कि लोग पानी के महत्व को नहीं समझ रहे हैं। जहां 200 लीटर पानी की जरूरत है। वहां 2000 लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। कुमार ने कहा कि पहले चरण में किसान जल स्कूल बाराबंकी, सुलतानपुर, इटावा, फतेहपुर, रायबरेली समेत 19 जिलों में खोले जाएंगे। सरकार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया है। इसमें किसानों को फसल के अनुकूल पानी की उपयोगिता के बारे में बताया जाएगा। फूड एण्ड एग्रीकल्चर आर्गेनाइजेशन 60 तकनीकी विशेषज्ञ (मास्टर ट्रेनर) तैयार करेगा।