Breaking News

उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है: अजय राय

बस्ती, उत्तर प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में जंगलराज चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अब मठ में जाने की तैयारी करनी चाहिए।

दुबौलिया थानाक्षेत्र के उभाई गांव में आदर्श उपाध्याय की मौत की घटना के मामले में पीड़ित परिवार को संवेदना व्यक्त करते हुए शनिवार को उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उत्तर प्रदेश जंगलराज चल रहा है,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समय मठ में जाने का आ गया है। ये लोग कानून की बात करते है लेकिन कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गया है । चारों तरफ कानून का कोई नाम नही है सिर्फ अपराधियों को बोलबाला है।

उन्होंने एक घटना जिक्र करते हुए कहा कि एक बालिका का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया जिसके हाथ पीछे बंधे हुए थे। इस घटना को लेकर वहां के पुलिस अधीक्षक ने झूठा बयान दिया कि ये घटना आत्महत्या की घटना प्रतीत हो रही है। वर्दीधारी जनता की सेवा करने के लिए कसम खाते है लेकिन ये लोग कसम को भूल गये है और सरकार इन्हे संरक्षण दे रही है। प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल है इसी के चलते आदर्श उपाध्याय की मौत हो जाती है और पीड़ित परिवार के साथ-साथ भारतीय जनतापार्टी (भाजपा) के लोग मिलकर भी आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा नही दर्ज करावा रहे है कांग्रेस पार्टी इसका पूरा विरोध करती है और पीड़ित परिवार केसाथ हमेशा खड़ी रहेगी।

उन्होंने कहा कि ये लोग अकबर, बाबर, हुमायूं की बात करते है जबकि इन्हें आमजनमानस की बात करनी चाहिए। समय आ गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मठ में प्रदेश की जनता शीघ्र भेजेगी तथा भारतीय जनता सफाया होगा।

गौरतलब हो कि पिछले दिनों दुबौलिया थाना क्षेत्र के आदर्श उपाध्याय(14) की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गयी थी परिजनों ने दुबौलिया थाने की पुलिस पर मारने-पीटने का आरोप लगाया था जिसके चलते पूरे जिले में शोक की लहर फैल गयी थी। बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तथा आवास का सत्ता पक्ष तथा विपक्ष ने मिलकर घेर लिया था जिसके बाद थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह को लाइन हाजिर किया गया और दो सदस्यीय टीम जांच के लिए गठित की गयी है। सीडब्लूसी द्वारा नाबालिग के साथ घटी घटनाके बारे में पुलिस अधीक्षक से जबाब तलब किया गया है।