Breaking News

उत्तर प्रदेश में बदली छाई, तेज बारिश के आसार

 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में  बादल छाए हुए हैं, जिससे गर्मी व उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान बारिश होने की संभावना है। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी।

योगी सरकार ने, चंदौली के सीडीओ श्रीकृष्ण त्रिपाठी को, किया निलम्बित

रक्षाबंधन पर, योगी सरकार ने, महिलाओं को दिया, बेहतरीन गिफ्ट

 बादल छाए रहने से आद्र्रता का स्तर 70 फीसदी तक दर्ज किया जाएगा, जिससे उमस से राहत मिलेगी। अधिकतम तापमान समाान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किए जाने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

योगी सरकार के एक मंत्री ने, शादी का कराया पंजीकरण

अब इस बैंक में जमा करें टमाटर, 6 महीने बाद पाएं 5 गुना ज्यादा

 लखनऊ के अलावा मंगलवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, बनारस का 23 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 21.4 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 22 डिग्री सेल्सियस और झांसी का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यूपी में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए, बना व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ

त्योहार लाखों गरीबों की आजीविका के स्रोत भी हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी