नयी दिल्ली, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने के बाद लड़कियों को स्मार्ट मोबाइल फोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा किया है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की घोषणा समिति ने उत्तर प्रदेश में इंटर पास लड़कियों को स्मार्ट मोबाइल फोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, “कल मैं कुछ छात्राओं से मिली। उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने और सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है।
मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज उत्तरप्रदेश कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी।”
इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा है कि लड़कियां सही आरक्षण और शिक्षा से ही आगे बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा, “देश की बेटी कहती है-
अपनी मेहनत से,
शिक्षा की ताक़त से,
सही आरक्षण से
मैं आगे-आगे बढ़ सकती हूँ।”
श्री गांधी ने अपने ट्वीट में कांग्रेस के नारे- लड़की हूँ लड़ सकती हूँ!- का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश केवल एक शुरुआत भर है।