उत्तर प्रदेश में सच बोलना गुनाह है, पूरे प्रदेश में अराजकता: अजय राय

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सच बोलना गुनाह हो गया है।

अजय राय ने सोमवार को एक निजी समाचार चैनल के पत्रकार से लोकबंधु अस्पताल में मुलाकात की। इस दौरान लखनऊ जिला के कांग्रेस अध्यक्ष श्रुद्रादमन सिंह और पार्टी के विधि विभाग के चेयरमैन अली आसिफ जमा रिजवी जी मौजूद रहे। श्री राय ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “ सत्ता की आलोचना के बाद उन पर जानलेवा हमला हुआ। सच बोलना गुनाह हो गया है, पूरा प्रदेश अराजक है।” उन्होंने हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक निजी चैनल के पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया गया था । जानकारी के मुताबिक, दो कार सवार 12 से 15 हमलावरों ने मिलकर पत्रकार को पीटा है और गंभीर घायल कर उन्हें मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।

हमलावर पीड़ित को घर से बुलाकर साथ ले गए थे। हालाकि मानकनगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है इस मामले में कुछ आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button