जौनपुर, कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद का दावा है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी -कांग्रेस की लहर है और गठबंधन 300 से अधिक सीट जीत कर इतिहास रचने जा रहा है। जिले के मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के सुजांगज में पार्टी प्रत्याशी अजय कुमार दुबे अज्जू के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी से देश की जनता परेशान हुई। प्रधानमन्त्री ने सबको लाइन में लगा दिया। गरीब,किसान, मजदूर सभी मोदी सरकार के जुल्म ओ सितम से परेशान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा की उत्तर प्रदेश में लहर चल रही है। आने वाले दिनों में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए कांग्रेस -सपा का गठबंधन किया गया है।