उत्तर प्रदेश में स्कूल बस पलटी, नौ घायल

एटा,  उत्तर प्रदेश में एटा के राजा का रामपुर क्षेत्र में गुरूवार को एक स्कूली वाहन के पलटने से कम से कम नौ बच्चे घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि रामपुर गांव के निकट सुबह यह हादसा उस समय हुआ जब अलीगंज क्षेत्र स्थित टीडी पब्लिक स्कूल की एक मिनी बस पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक खाई में पलट गयी।

उन्होने बताया कि हादसे में नौ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे क्षेत्रीय नागरिकों की मदद से अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक निर्धारित गति सीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चला रहा था जो हादसे का सबब बना।

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में अलीगंज क्षेत्र में एक स्कूल बस हादसे में 12 मासूमो की मृत्यु हो गयी थी जबकि वर्ष 2018 में ट्रक की चपेट में आकर एक स्कूली वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 25 बच्चों की मृत्यु हो गयी थी। इसी साल मार्च में सकीट क्षेत्र में एक स्कूली वाहन के पलटने से दस बच्चे घायल हो गये थे।

Related Articles

Back to top button