Breaking News

उत्तर प्रदेश में हुई पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी ढेर

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में कच्छा बनियान गिरोह का सरगना 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश साजिद उर्फ पतला उर्फ बबलू मारा गया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कन्नौज जिले के इस गिरोह की तलाश में पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की नोएडा टीम भी लगी थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात करीब पौने नौ बजे सूचना मिली कि गिरोह सरगना साजिद अपने साथियों के साथ चौहरजन सई नदी पुल एवं सोनीपुर की सीमा पर मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया।

पुलिस को देख बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली साजिद के सिर में जा लगी। गोली लगने से घायल बदमाश को लेकर पहले रानीगंज और बाद में जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान इसके तीन साथी भागने में सफल रहे । पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

उन्होंने बताया कि 42 वर्षीय गिरोह सरगना साजिद रामपुर जिले के घटपुरातारन गांव का रहने वाला है। इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित था।