Breaking News

उत्तर प्रदेश में हुए आईपीएस अफसरों के तबादले

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश सरकार ने दो पुलिस अधीक्षकों समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर हुये इस फेरबदल में पुलिस महानिरीक्षक (अग्निशमन) आकाश कुलहरि को प्रयागराज कमिश्नरेट अपर पुलिस आयुक्त बना कर भेजा गया है जबकि आईजी टेलीकाम जुगल किशोर का तबादला श्री कुलहरि के स्थान पर अग्निशमन विभाग में किया गया है।

उन्होने बताया कि पुलिस अधीक्षक पीलीभीत दिनेश कुमार पी को पुलिस उपायुक्त के पद पर गाजियाबाद कमिश्नरेट भेजा गया है वहीं चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा का ट्रांसफर दिनेश कुमार के स्थान पर पीलीभीत किया गया है। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में तैनात वृंदा शुक्ला अब चित्रकूट की नयी पुलिस अधीक्षक होंगी। पुलिस अधीक्षक यातायात अष्टभुजा प्रसाद सिंह का तबादला एसपी रेलवे के पद पर प्रयागराज किया गया है।