उत्तर प्रदेश में 28 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने एक साथ 28 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है जिसमे कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।
सरकार की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार, राजीव सभरवाल, आईपीएस-आरआर-1993 को पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक, डॉ० भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद के साथ पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण का प्रभार मिला है।
वहीं, अपर पुलिस महानिदेशक ए सतीश गणेश को ट्रैफिक विभाग का एडीजी बनाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी मोदक राजेश को पुलिस महानिरीक्षक जीआरपी बनाया गया है।