लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अधिसूचना जारी होने के साथ ही विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी। इस चरण में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी समेत 11 जिलों के 52 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने कल यहां संवाददाताओं से कहा, पांचवंे चरण में लगभग एक करोड़ 84 लाख 60 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या करीब 99.50 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 85 लाख है। तीसरे लिंग मतदाताओं की संख्या 946 है।
आज सुबह 11 बजे पांचवे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गयी। वेंकटेश ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख नौ फरवरी है। दस फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 13 फरवरी तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। इस चरण में 27 फरवरी को मतदान होगी जबकि मतगणना 11 मार्च को होगी। पांचवें चरण के मतदान के लिए 12 हजार 791 मतदान केन्द्र और 19 हजार 167 मतदान स्थल बनाये गये हैं।