लखनऊ, उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने उत्तर प्रदेशवासियों को शुभाकामनाएं दी है।
पूर्व राज्यपाल राम नाईक जब उत्तर प्रदेश के राज्यपाल थे तब उनके सुझाव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रति वर्ष 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाने का निर्णय किया। वर्ष 2018 में पहली बार अधिकृत तौर पर उत्तर प्रदेश स्थापना दिन मनाते हुए योगी सरकार ने ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ओडीओपी) योजना की नींव डाली, जिसके चलते उत्तर प्रदेश के राजस्व में भारी वृद्धि के साथ साथ छोटे छोटे उत्पादक, हस्तकलाकार भी लाभान्वित हो रहे है।
पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि लगातार आठ साल सुचारू ढंग से उत्तर प्रदेश दिवस मनाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी सरकार अभिनंदन के हकदार है।