गाजियाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां विजय शंखनाद रैली में व्यापारियों के बीच विरोधी दलों के फैलाये जा रहे भ्रम को दूर करने की पहल की। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई कालेधन के खिलाफ है। कालाधन रखने वाले बड़े लोगों के खिलाफ है। गरीब व्यापारियों के खिलाफ सरकार का कोई एजेण्डा नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी हैं, उनका कालाधन निकाल कर रहूंगा।
उन्होंने इस मौके पर कर्नाटक के मंत्री के पास से 150 करोड़ रूपए बरामद होने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को गुमराह करने का खेल चल रहा है। कोई इनकम टैक्स अफसर आपके पास नहीं आयेगा। निश्चिंत हो जाईए। मैने ई-मेल से जानकारी मांगने को कहा है, आप उसका जवाब दो। अधिकारी आपके पास नहीं आयेंगे। विकास प्राधिकरणों का होगा सीएजी ऑडिट पीएम मोदी ने रैली में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के भ्रष्टाचार की सीएजी जांच कराने से इनकार पर भी अखिलेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दाल में काला है, जमीनों का घोटाला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मायावती के प्रिय अफसर थे, किस कारण प्रिय थे हमें नहीं मालूम, मुलायम और अखिलेश चुनाव में उनके खिलाफ भाषण देते थे, मगर सरकार आते ही प्रेम हो गया और उन्हें यहीं बैठा लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सीबीआई है, मोदी है, जो आज वह जेल में सड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर जीडीए सहित सभी विकास प्राधिकरणों का ऑडिट कराने का कानून पास कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह बिल्डर अपनी मनमानी नहीं कर पायें और गाजियाबाद सहित अन्य क्षेत्र की जनता का शोषण नहीं हो, इसके लिए हमने कानून बनाया। अब पैसे लेकर मकान के नाम पर होने वाली लूट बन्द हुई है। उन्होंने कहा कि वास्तव में उत्तर प्रदेश हिंदुस्तान का उत्तम प्रदेश बन सकता है अगर सही सरकार बने तो।