Breaking News

उत्तर भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड के आसार

नयी दिल्ली, उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को अपने बुलेटिन में यह जानकारी दी।

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाये रहने और उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की संभावना है। अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है।

विभाग ने कहा ‘चार से छह जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में रात एवं सुबह कुछ घंटों के लिए बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है। सात जनवरी को अलग-अलग इलाकों में और उसके बाद के दो दिनों में अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा।’

पांच और छह जनवरी को पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में और सात जनवरी को अलग-अलग हिस्सों में सुबह कुछ घंटों के लिए घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा कि बिहार के अलग-अलग इलाकों में पांच जनवरी को सुबह कुछ घंटों के लिए घना कोहरा और छह और सात जनवरी को कुछ हिस्सों में घना कोहरा रहेगा।

पांच से सात जनवरी और उससे अधिक समय के दौरान जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में तथा पांच जनवरी को उत्तरी मध्य प्रदेश में सुबह कुछ घंटों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

विभाग ने कहा कि चार से छह जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ , उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत दिवस की स्थिति जारी रहने की संभावना है।

आईएमडी के अनुसार, आठ जनवरी तक चरम दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ बारिश का एक ताजा दौर जारी रहेगा। अगले चार से पांच दिनों के दौरान दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।