लखनऊ, उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ व आसपास के इलाकों में सुबह से आशिंक बदली छाई हुई है। यहां रविवार देर रात तेज हवाएं चलने और बूंदाबांदी होने के कारण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बदली का असर बने रहने की उम्मीद जताई है।
उप्र मौसम विभाग के निदेाक जे.पी गुप्ता के अनुसार, हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और पचिमी उप्र में चक्रवात की स्थिति उत्पन्न होने की वजह से उप्र के कई हिस्सों में तेज आघीं और बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात की स्थिति की वजह से ही उप्र से बिहार और पचिम बंगाल तक टर्फ लाइन बनी है। इससे इन इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
राजधानी में सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अघिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ के अतिरिक्त गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 20 डिग्री, झांसी का 24 डिग्री और इलाहाबाद का 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।