झांसी, दिल्ली-झांसी रेलमार्ग पर शनिवार को उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में आग लगाने के कारण मची अफरातफरी के बीच ट्रेन को झांसी डिवीजन के पास सिथौली स्टेशन पर रोका गया।
इंजन से धुंआ उठता देख लोकाे पायलट ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी और सिथौली स्टेशन पर ट्र्रेन को रोक दिया। ट्रेन में आग की सूचना मिलते ही यात्रियों में भी अफरातफरी मच गयी और यात्री कोचों से बाहर उतर आये।
इस बीच आग की सूचना मिलते ही ग्वालियर से फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। समय रहते ही त्वरित गति से किये गये काम की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
इस बारे में जानकारी देते हुए झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी जो उदयपुर से खजुराहो जा रही थी इसी बीच इंजन में धुंआ देखा गया। लोको पायलट ने तुरंत ही ट्रेन को सिथौली रेलवे स्टेशन पर रोका गया। ट्रेन को दूसरे इंजन के साथ अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है। आग के कारणों की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि ट्रेन के लोकाे पायलट और यात्री सभी सुरक्षित हैं और उन्हें सुरक्षित आगे गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है।