उदय चोपड़ा से ब्रेकअप के सवाल पर ये क्या बोल गईं नरगिस फाखरी

nargish fakri नई दिल्ली, फिल्म बैंजो के ट्रेलर लॉन्च पर जब नरगिस फाखरी से उदय चोपड़ा के साथ ब्रेकअप की खबर पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो वह भड़क गईं। ऐसी खबरें हैं कि नरगिस और उदय का ब्रेकअप हो गया है। लेकिन अभी तक इस बारे में दोनों ने कुछ भी नहीं कहा है। इनके ब्रेकअप की खबरें तब सामने आईं, जब हाउसफुल 3 के प्रमोशन को बीच में ही छोड़कर नरगिस अमेरिका अपने घर लौट गईं। इसके बाद खबर आई कि नरगिस ने अब बॉलीवुड छोड़ने का मन बना लिया है। लेकिन बैंजो के ट्रेलर लॉन्च पर नरगिस फाखरी को देखकर ऐसा बिल्कुल भी अहसास नहीं हुआ।

नरगिस से जब बैंजो के ट्रेलर लॉन्च पर उदय से ब्रेकअप के बारे में पूछा गया, तो रितेश देशमुख उनके बचाव में उतरते नजर आए। उन्होंने कहा, अरे, क्या आप मजाक कर रहे हैं। मैं मैडम का प्रवक्ता हूं। मैं इस सवाल का जवाब दूंगा। इसके बाद जब मीडिया ने नरगिस से इस सवाल पर प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने कहा, आपके जवाब को यहां कोई मतलब नहीं है। इसलिए मुझे दुख है। मुझे नहीं लगता कि आपको इस बारे में आगे पूछना चाहिए। बता दें कि लगभग तीन महीने के बाद पिछले दिनों नरगिस फाखरी भारत आई हैं। एयरपोर्ट पर जब मीडिया के कैमरों ने नरगिस की तस्वीर लेनी चाही, तो उन्होंने अपना चेहरा कवर कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button