मुरैना, मध्यप्रदेश के चंबल संभाग आयुक्त आर के मिश्रा ने कहा है कि उपचुनाव के दौरान लापरवाही नजर आने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी।
श्री मिश्रा ने कल यहां उपचुनाव की तैयारियों संबंधी बैठक में यह बात कही। उन्हाेंने निर्देश दिए कि समय रहते मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम अभी से सुनिश्चित किए जाएं, जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराए जा सकें।
आयुक्त श्री मिश्रा ने सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के बारे में दिनप्रतिदिन जानकारी लेते रहें। मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने उपचुनाव की तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मुरैना जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में एक हजार 726 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 11 लाख 76 हजार 223 मतदाता हैं।
राज्य में तीन नवंबर को कुल 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें मुरैना जिले की पांच सीट भी शामिल हैं।